रायपुर । 21वीं सदी भारत का है. दुनिया के सामने हम आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर को पेश करेंगे. हम हर क्षेत्र में मेड इन इंडिया की ओर बढ़ेंगे. हमारा फोकस अब स्थानीय उत्पादों की ओर रहेगा. जी हाँ देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ये रात ये बातें कही.
PM मोदी आत्मनिर्भर पर जोर देने के साथ चौथे लॉकडाउन का ऐलान भी किया है. हालांकि उन्होंने तारीख़ की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि चौथे लॉकडाउन का स्वरूप क्या होगा ? किस रूप में होगा ? किस तरह से होगा ? इसकी जानकारी भी जल्द दी जाएगी. राज्यों सरकारों की ओर मिले सुझावओं के साथ, कुछ बदलाओं के साथ, नए नियमों के साथ विस्तार से चौथे लॉकडाउन की घोषणा की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है. ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है.
उन्होंने कहा कि आपने भी अनुभव किया है कि बीते 6 वर्षों में जो रिफॉर्म हुए, उनके कारण आज संकट के इस समय भी भारत की व्यवस्थाएं अधिक सक्षम, अधिक समर्थ नज़र आईं हैं. अब रिफॉर्म के उस दायरे को व्यापक करना है, नई ऊंचाई देनी है. ये रिफॉर्मस खेती से जुड़ी पूरी सप्लाई चेन में होंगे, ताकि किसान भी सशक्त हो और भविष्य में कोरोना जैसे किसी दूसरे संकट में कृषि पर कम से कम असर हो.
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में लैंड, लेबर, Liquidity और Laws, सभी पर बल दिया गया है. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.