Bihar Elections 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखीसराय पहुंचे, जहां एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट मांगने की अपील की। इस दौरान शाह ने विपक्ष पर भी खूब हमला बोला। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि, 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है, लेकिन आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आप ये सोच कर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।

अमित शाह ने आगे कहा कि, कल राहुल बाबा आए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि छठी मैया की पूजा करने वाले लोग नाटक करते हैं। राहुल बाबा, आप छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे…आप प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोलते हो। जरा इतिहास उठाकर देख लो। जितनी बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपशब्द बोले, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि, 14 नवंबर को जब डब्बे खुलेंगे, महागठबंधन साफ हो जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के शासन में देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है, आतंकवाद से मुक्त हो चुका है और भ्रष्टाचार से भी मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि, 2005 के पहले, पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो गए थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती का…आपने नीतीश बाबू के हाथ में बिहार का शासन दिया, नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर दिया और बिहार में नए विकास की शुरुआत की। इस बार फिर NDA की सरकार बनाइए, जो नींव मोदी जी और नीतीश जी ने डाली है, उस नींव पर हमारी सरकार बड़ी इमारत खड़ी करने का काम करेगी।

ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी को यह शोभा नहीं देता’, पूर्व सीएम राबड़ी देवी का NDA पर बड़ा हमला, कहा- 20 साल इन्होंने जनता को ठगने का काम किया