रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐहतियातन कई कदम उठाया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पूल, जिम, मल्टीप्लेक्स, मॉल को बंद कर दिया है. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों की परीक्षाएँ भी स्थगित कर दी गई है.सरकार ने तमाम तरह के आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं अंतर्राज्यीय बस सेवा को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रदेश में धमतरी के साथ ही राजधानी रायपुर के शहरी इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. सीएम भूपेश बघेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे हैं.
देखिये लाईव वीडियो …