कुंदन कुमार, पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश के कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. हाल के दिनों में एक के बाद एक हुई हत्याओं और हिंसक घटनाओं ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरी चोट पहुंचाई है. चाहे आम नागरिक हो, कारोबारी हो या फिर वह नेता ही क्यों ना हो, अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं.

पटना से लेकर सीमांचल तक गोलियों की गूंज ने न केवल लोगों में दहशत पैदा की है, बल्कि सरकार की ‘सुशासन’ वाली छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन सबके बीच बढ़ते क्राइम रेट पर एडीजी कुंदन कृष्णन ने एक बेतुका बयान दिया है, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

ADG के इस बयान पर मचा है बवाल

दरअसल एडीजी कुंदन कृष्णन ने बेतुका बयान देते हुए कहा है कि मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, क्योंकि इस दौरान किसानों के पास काम नहीं होता और इसलिए ज्यादा क्राइम होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है.

पूर्व सांसद आनंद मोहन को किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि कुंदन कृष्णन बिहार के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं. वह 1994 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं. बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले कुंदन कृष्णन अपनी सख्त पुलिसिंग और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फेमस हैं.

बिहार में उनकी छवि एक ऐसे आईपीएस अधिकारी के रूप में है, जो न तो माफियाओं से डरता है और न ही बाहुबलियों से और अपराधी तो उनके नाम सुनकर ही पीछे हट जाते हैं. 2006 में जब वह पटना सिटी एसपी थे. उन्होंने बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन को गिरफ्तार कर तहलका मचा दिया था.

एडीजी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है. उन्होंने एडीजी का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, शादी, मुंडन, व्रत, त्यौहार के सीज़न तो सुने थे. बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन तो मर्डर और हत्याओं का भी सीज़न बता रहे हैं! यह भी कह रहे हैं कि अप्रैल-जून किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता है. ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए अन्नदाता दोषी हैं?

ये भी पढ़े- पारस अस्पताल में हत्याकांड का CCTV आया सामने: बेखौफ होकर ICU में घुसते नजर आए 5 अपराधी, 25 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम, देखें VIDEO