चंडीगढ़। एक बार फिर पंजाब में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन में फेरबदल हुआ है. भगवंत मान सरकार ने पुलिस-प्रशासन के 70 अधिकारियों के तबादले किए हैं. कई IAS और IPS बदल दिए गए हैं. इनमें 7 IAS और 14 IPS अफसर शामिल हैं. पंजाब सरकार ने ADGP लॉ एंड ऑर्डर नरेश कुमार को हटा दिया है. दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सबसे अधिक सवाल यहां की कानून-व्यवस्था पर ही खड़े हो रहे हैं. चाहे वो पटियाला हिंसा का मामला हो या लगातार हो रही बेअदबी का. कुछ दिनों पहले ही हनुमान चालीसा की किताब को जला दिया गया था. वहीं सिखों के धार्मिक पुस्तक के पन्ने भी फटे हुए मिले थे. माना जा रहा है कि इसी वजह से ADGP लॉ एंड ऑर्डर नरेश कुमार को हटाया गया है. हालांकि उनकी जगह कौन लेंगे, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: ISI ने खालिस्तानी ओवर ग्राउंड वर्कर्स और स्लीपर सेल को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा !, इंटेल एजेंसियों ने दी चेतावनी

एडीजीपी नरेश कुमार को ह्यूमन राइट्स का जिम्मा

अब एडीजीपी नरेश कुमार को ह्यूमन राइट्स का जिम्मा दिया गया है. एमएफ फारुखी एडीजीपी रेलवे का चार्ज दिया गया है. जी. नागेश्वर राव को एडीजीपी प्रोविजनिंग बनाया गया है. एलके यादव को नई पोस्टिंग तक डीजीपी को रिपोर्ट करने को कहा गया है. नरिंदर भार्गव लुधियाना के नए जॉइंट पुलिस कमिश्नर होंगे.

ये भी पढ़ें: नहीं बच सकी 6 साल के ऋतिक की जान, पंजाब में 100 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन नाकाम, निकली बच्चे की लाश

करनैल सिंह बने अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर

कपूरथला के DC विशेष सारंगल को कपूरथला नगर निगम कमिश्नर का भी चार्ज दिया गया है. करनैल सिंह को अमृतसर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है. गुरप्रीत कौर सपरा अब फाइनेंस सेक्रेटरी के साथ जालंधर की डिविजनल कमिश्नर होंगी. प्रदीप कुमार ट्रांसपोर्ट विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी बने. नीलिमा को फूड एंड ड्रग कमिश्नर और स्टेट हेल्थ एजेंसी का CEO बनाया गया है. राजीव कुमार गुप्ता DPI कॉलेज और टेक्निकल एजुकेशन सेक्रेटरी होंगे. टी. बेनिथ को मानसा के एडीसी डेवलपमेंट तैनात कर अर्बन डेवलपमेंट का भी चार्ज दिया गया है. IFS अफसर मनीष कुमार इन्वॉयर्नमेंट और क्लाईमेट चेंज का डायरेक्टर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में 15 अगस्त से मोहल्ला क्लीनिक होंगे शुरू, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा, 75 क्लीनिक के साथ शुरू होगी योजना

इन पुलिस अफसरों के तबादले

पुलिस विभाग में फेरबदल
पुलिस विभाग में फेरबदल

प्रशासनिक विभाग में फेरबदल

प्रशासनिक विभाग में फेरबदल