Adhir Ranjan Attack on Mamata Banerjee Over West Bengal Violence: वक्फ कानून (Waqf Law) के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिन से जमकर हिंसा हुई। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा (Murshidabad Violence) को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कई सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें-  कांड कर्नाटक में दागदार हुआ बिहार: 5 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप की कोशिश के बाद हत्या, एनकाउंटर में पुलिस ने बिहार के आरोपी को मार गिराया

अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर ही बंगाल में हिंसा करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता का नाटक कर रहीं हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। 

यह भी पढ़ें- Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB में 13,500 करोड़ रुपये का किया था लोन फ्रॉड

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति करती है और मुख्यमंत्री बनर्जी केवल धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा कर रही हैं। बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसको फायदा होता है? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है। मेरा मानना ​​है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है।

यह भी पढ़ें-  Delhi: दिल्ली में नवजात बच्चों की हाई प्रोफाइल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, अमीरों को 5 से 10 लाख में बेचते थे मासूम, दो महिला समेत 3 गिरफ्तार

कांग्रेस नेता ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि उनका मानना है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। उन्होंने गुजरात के गोधरा दंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि वह घटना इसलिए हुई क्योंकि तत्कालीन सरकार ऐसा चाहती थी। इसी तर्ज पर उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह भी इसलिए हो रहा है क्योंकि राज्य सरकार कहीं न कहीं इसे होने देना चाहती है।

यह भी पढ़ें- जूतों से निकला 6.3 करोड़ का सोनाः बैंकॉक से लेकर मुंबई पहुंचा शख्स, लेकिन एक गलती और सब हो गया ‘गुड़ गोबर’, पहुंचा हवालात

अधीर रंजन चौधरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। कांग्रेस लगातार इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है और राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है। चौधरी के इस तीखे हमले ने बंगाल की राजनीति में और गर्मी ला दी है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में पंचायत चुनाव नजदीक हैं।

यह भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र के महामूर्ख हैं संजय राउत’, एकनाथ शिंदे को ‘बलि का बकरा’ बताने पर भड़के संजय निरुपम

बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में- बीजेपी

इधर बीजेपी ने भी ममता बनर्जी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में है। पार्टी का कहना है कि हिंसा के डर से हिंदू समुदाय के लोग अपने घर छोड़कर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने इसे ममता सरकार की “तुष्टिकरण की नीति” का परिणाम बताया और राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल रही है।

यह भी पढ़ें- SEX Racket: स्पा के भीतर चल रहा था गंदा काम, पुलिस नकली ग्राहक बनकर पहुंचती तो इस हालत में मिली महिलाएं

मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिला हिंसा की आग में झुलसा

बता दें कि वक्फ कानून का विरोध पश्चिम बंगाल (West Bengal Violence) में जमकर हो रहा है। विगत शुक्रवार से का मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिला हिंसा की आग में झुलस रहा है। मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है।कई लोग घायल हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। इस बीच बंगाल में जारी हिंसा के बीच TMC सांसद बापी हलदर ने भड़काऊ बयान दिया है। बापी हलदर ने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर अगर कोई नजर उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे। वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना हमारी और ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m