तमाम विवादों में घीरे होने के बाद भी अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) जल्द ही सिनेमाघरों में छाने को तैयार है. प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त माहौल बना हुआ है. वहीं, सीता नवमी के पावन मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने जानकी यानी मां सीता के अवतार का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया है.

सामने आए मोशन पोस्टर के साथ ‘राम सिया राम’ की धुन भी सुनाई देती है, जिसे सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस पोस्टर में कृति सेनन (Kriti Sanon) की आंखों से आंसू बहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जानकी के अवतार में कृति की सादगी लोगों को काफी पसंद आ रही है. 

जानकी के अवतार में कृति सेनन

सीता नवमी पर रामायण की कहानी पर बनी ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर सामने आया है. कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) से जानकी के पवित्र अवतार में अपना लुक और मोशन पोस्टर शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है. कृति के मोशन पोस्टर में ‘राम सिया राम’ का ऑडियो भी शेयर किया गया है.

इस मोशन पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मां सीता राम चरित अति पावन. मां जानकी बनीं कृति सेनन की आंखों से आंसू बहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर… जानकी के अवतार में कृति की सादगी लोगों को काफी पसंद आ रही है. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …

मां जानकी के किरदार में कृति सेनन, राघव (प्रभास) की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. राम सिया राम की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी के अटूट प्रेम की भावना को पूरी तरह से दर्शा रही है, जो दर्शकों को निश्चित रूप से आध्यात्मिकता और भक्ति की दुनिया में ले जाएगी.

कृति के लुक से फैंस इंप्रेस

कृति सेनन (Kriti Sanon) के ऑडियो मोशन पोस्टर को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. एक फैन ने लिखा- कृति ने मां सीता की एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी. दूसरे ने लिखा- हमें पता है कृति अपने इस रोल के साथ पूरा जस्टिस करेंगी. अन्य यूजर ने लिखा- सीता की फुल वाइब है. कई फैंस कृति को उनकी फिल्म के लिए गुड लक भी विश कर रहे हैं. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि आदिपुरूष (Adipurush) का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान अहम किरदार में दिखाई देंगे. प्रभास, भगवान राम के रोल में, मां सीता के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और एक्टर देवदत्त नागे, भगवान हनुमान के रूप में नजर आएंगे. वहीं, सैफ अली खान रावण के रोल में दिखेंगे.