![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
विवादों में घिरी आदिपुरुष ने फिल्म के डायलाग राइटर Manoj Muntashir पर लोग हद से ज्यादा भड़के हुए हैं. लोगों का गुस्सा है की शांत नहीं हो रहा इस बीच Manoj ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, इससे वह लोगों इमोशन ब्लैकमेल तो नहीं कर पाए उल्टा उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लोग इस पोस्ट पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/a-1024x582.jpg)
मनोज मुंतशिर ने शेयर किया वीडियो
मनोज मुंतशिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह मां की तारीफे और उनकी अहमियत बताते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे हो यह मां से जुड़ा भावुक पोस्ट है लेकिन लोगो की नाराजगी इतनी ज्यादा है की यह पोस्ट राइटर के लिए उल्टा साबित हो गया अब लोगों को उनके इस पेस्ट में भी उनकी गलती नजर आ रही है. लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं.
लोगों का फूटा गुस्सा
Manoj की बात में लोगों का गुस्सा नजर आया है. एक यूजर ने लिखा है, इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है जब तक लोगों का गुस्सा शांत नहीं होता है, गायब हो जाओ. आपने अक्षम्य अपराध किया है उसके लिए आपको कभी माफ नहीं किया जा सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा, हे प्रभु इसकी नाभि पर बाण मारिये. वहीं एक ने जहां अच्छी बात करनी थी. वहां मजाक बना दिया. आप लोगों से हिंदुओं को कोई उम्मीद करनी ही नहीं चाहिए. सब पैसा कमाते-कमाते कीमते भुल गए हो कि जिस धर्म से सबकी पहचान है. उसको दो पैसों के चक्कर में खराब कर रहे है आप लोग.