MTV का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X3’ (Splitsvilla X3) की विनर अदिति राजपूत (Aditi Rajput) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. सगाई के 3 साल बाद अब अदिति राजपूत (Aditi Rajput) और उनके डांस कोरियोग्राफर बॉयफ्रेंड सारंग राय (Sarang Rai) का ब्रेकअप हो गया है. इसका खुलासा खुद अदिति ने किया है.

3 साल बाद टूटी की अदिति और सारंग की सगाई
बता दें कि अदिति राजपूत (Aditi Rajput) और सारंग राय (Sarang Rai) ने साल 2022 में सगाई किया था. जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं. वहीं, अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए अदिति ने सगाई टूटने की जानकारी दी है. तीन साल में ही इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. साथ ही सगाई की फोटोज भी डिलीट कर दी हैं.
Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …

अदिति-सारंग का हुआ ब्रेकअप
हाल ही में अदिति राजपूत (Aditi Rajput) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ब्रेकअप का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मैं और सारंग अब साथ नहीं हैं. ऐसे समय में, मैं असल में आपके सपोर्ट और प्राइवेसी की अपील करती हूं. थैंक्यू.’ इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हैं.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
डिलीट की सगाई की फोटोज
हालांकि इस ब्रेकअप के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. ब्रेकअप का ऐलान करने वाली अदिति राजपूत (Aditi Rajput) ने इंस्टाग्राम से सगाई की सारी फोटोज डिलीट कर दिया है. साथ ही सारंग राय (Sarang Rai) को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक