बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है. अपने खूबसूरत और स्टाइलिश अदाओं से अदिति ने सभी का दिल जीत लिया है. कान्स में खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने सभी को खुश कर दिया है.

वाइब्रेंट प्लेन रेड कलर की साड़ी

वैसे तो ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर आउटफिट में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) खूबसूरत लगती हैं. लेकिन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में उनके लुक की चर्चा हो रही है. खूबसूरत वाइब्रेंट प्लेन रेड कलर की साड़ी अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस साड़ी में ब्लू कलर की बॉर्डर भी दिख रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने प्लेन रेड कलर की साड़ी के साथ सिंगल स्ट्रैप ब्लॉउज कैरी किया था. माथे पर लाल बिंदी उनके लुक को खास बनाने में मदद कर रहा था. इस लुक में उनके हेयर स्टाइल की बात करें, तो बालों का बन बनाया है और मांग में सिन्दूर भरा हुआ था, जो लोगों का ध्यान खींच रहा था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

कुंदन नेकलेस किया शामिल

इसके साथ अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) के लुक को एलिगेंट और क्लासी टच देने के लिए अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने कुंदन नेकलेस के साथ इयररिंग भी पहन रखा है. ये उनके कांस लुक को और भी स्पेशल बना रहा है.