शब्बीर अहमद, भोपाल। चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में जाने का और अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना हर किसी का होता है। ऐसा ही सपना पूरा हुआ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के छोटे से कस्बे के रहने वाले साहिल आदित्य अहिरवार का। आदित्य ना सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया बल्कि वो करोड़पति बन भी गए। साहिल ने करोड़पति बनकर और इस शो में भाग लेकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। साहिल के शो का प्रसारण 20 और 21 अक्टूबर को होगा।
करोड़पति बनने पर साहिल ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में उनका अनुभव काफी अच्छा रहा। अमिताभ बच्चन का नेचर काफी उदार है। वह किसी को छोटा बड़ा नहीं समझते हैं।
आईएएस ऑफिसर बनना सपना
साहिल ने कहा कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। पिताजी सिक्योरिटी गार्ड हैं। आर्थिक स्थिति परिवार की ठीक नहीं है। वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं।
7 करोड़ रुपए के सवाल का कल होगा प्रसारण
साहिल एक करोड़ तक का इनाम जीत चुके हैं। साहिल के शो का प्रसारण 20 और 21 अक्टूबर को होगा। साहिल अब तक एक करोड़ पर जीत चुके हैं और 7 करोड रुपए का सवाल अमिताभ बच्चन साहिल से वो कर चुकें हैं। वो 7 करोड़ रुपए जीते हैं या नहीं वो से 21 अक्टूबर को ही साफ होगा।