पॉपुलर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को इन दिनों एमएक्स प्लेयर के रिएलीटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में देखा जा सकता है. हाल ही में उन्होंने शो में खुलासा किया कि उनको बचपन में अपने पिता के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिलता था. लेकिन जब भी वे घर पर होते तो आदित्य की खूब क्लास लगाते थे.

18 साल की उम्र तक अनुशासन का रखा पूरा ख्याल

बता दें कि आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने हाल ही में शो में अपने पति उदित नारायण (Udit Narayan) को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता ने मुझे लेकर 18 साल की उम्र तक अनुशासन का पूरा ध्यान रखा. वे मुझे मारते भी थे. मुझे बहुत पीटा जाता था. लेकिन उस जमाने में ये लगभग आम बात थी. दोस्तों के बीच हम आपस में तुलना भी करते थे कि किसकी सबसे ज्यादा पिटाई होती है.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

महीने में तीन-चार दिन ही बेटे के साथ बिता पाते थे उदित नारायण

सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने आगे कहा, ‘मेरे पिताजी ने संतुलन बनाए रखा. वे मुझे प्यार तो करते थे, लेकिन साथ ही मुझे अनुशासन में भी रखते थे. वे बहुत सख्त थे. अब समय बदल गया है. आज आप अपने बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते. डैड हर महीने मेरे साथ सिर्फ तीन-चार दिन ही बिता पाते थे. इसलिए, उन्हें लगता था कि उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. वे उन चंद दिनों में जिंदगी के सारे सबक समेटने की कोशिश करते थे. वे मुझ पर प्यार बरसाते थे और अनुशासन भी सिखाते थे. उन्होंने मेरी अचीवमेंट्स की कभी तारीफ नहीं की. मुझे लगता है कि आज मैं जो हूं, वो बनने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया. एक तरह से उनकी पेरेंटिंग काम कर गई’.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को ‘सा रे गा मा पा’ सीरीज की मेजबानी के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. सिंगिंग की दुनिया में दस्तक देने से पहले आदित्य नारायण ने बतौर बाल कलाकार एक्टिंग भी की. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में वे ‘रंगीला’ (1995), ‘परदेस’ (1997) और ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1998) में नजर आ चुके हैं.