राम कुमार यादव. अंबिकापुर. अंबिकापुर की एक होनहार छात्रा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ में शामिल होने  दिल्ली रवाना हो गईं. वे शहर के एक निजी स्कूल की छात्रा है, जो कक्षा नौवीं में पढ़ाई कर रही  हैं. उनका चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए हुआ है. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालटोरा मैदान में आयोजित होगा. इसमें 1050 स्कूली बच्चे शामिल होंगे और प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे. इसमें छात्र परीक्षा में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.

बता दें कि प्रदेश के हजारों बच्चों में से सरगुजा जैसे बाहुल्य क्षेत्र की बच्ची आदित्य सिंह का चयन हुआ है,  जो अंबिकापुर के होली क्रॉस स्कूल की छात्रा है. अदिति अपने पिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के लिए अंबिकापुर से रवाना हो चुकी हैं. जिससे उनके घर में और स्कूल में खुशी का माहौल है. जब अतिथि को इस बात की जानकारी हुई कि उनका चयन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में हुई है, वह खुशी से फूली नहीं समाई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर क्या सवाल पूछना है यह अभी से तैयार कर लिया हैं. 20 तारीख को यह कार्यक्रम दिल्ली में होना है, जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे.