Maharashtra: ऑपरेशन टाइगर को लेकर महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव गुट में तनातनी जानी है. उद्धव गुट के नेता राजन साल्वी के शिंदे गुट में जाने के बाद उद्धव गुट के नेताओं को आदित्य ठाकरे ने नसीहत दी है. आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने दिल्ली में शिवसेना (Shiv Sena) के सांसदो के साथ बैठक कर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का संदेश देते हुए कहा कि, किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने को कहा.
अमेरिकी NSA के बाद एलन मस्क से मिले PM मोदी, ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू
ऑपरेशन टाइगर से उद्धव गुट में खलबली मची हुई है. ऐसे में उद्धव गुट के सांसदो की गुरूवार को बैठक हुई. दिल्ली में आयोजित इस बैठक में आदित्य ठाकरे ने सभी नेताओं को उद्धव ठाकरे का संदेश पहुंचाया. मीटिंग में उन्होंने सांसदों से पार्टी अनुशासन का पालन करने को कहा है.
दिल्ली में डिप्टी CM के लिए साफ हुई तस्वीर, जानें क्या है बीजेपी का प्लान ?
बैठक में आदित्य ठाकरे ने सांसदों से कहा कि पार्टी को जानकारी दिए बिना किसी भी डिनर या कार्यक्रम में शामिल न हों साथ ही एनडीए के नेताओं से दूरी बनाकर रखें खासतौर से एकनाथ शिंदे ग्रुप के नेताओं से. उन्होंने कहा कि उद्धव गुट के सभी सांसद एक साथ रहें और संसद सत्र के दौरान आपस में तालमेल रखें.
क्या है ऑपरेशन टाइगर
दरअसल महाराष्ट्र में ऑपरेशन टाइगर को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सूबे के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगातार उद्धव ठाकरे को झटके दे रहे हैं. पार्टी तोड़ने के बाद अब वो यूबीटी नेताओं को अपने पाले में करने की कोशिश में लगे हैं और पार्टी को लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि एकनाथ शिंदे राज्य में ऑपरेशन टाइगर चला रहे हैं, जिसके तहत यूबीटी के कई नेता शिंदे की पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक