लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अब देशी सोशल मीडिया एप ‘कू’ Koo पर अपना प्रोफाइल बनाया है। कुछ ही घंटों में योगी ने ताबड़तोड़ फालोअर्स बना डाले।

इस स्वदेशी एप पर वैसे तो कई मशहूर हस्तियों के अकाउंट हैं लेवल योगी आदित्यनाथ की इस एप पर एंट्री शानदार रही। सीएम योगी के यहाँ पचास हज़ार से अधिक फॉलोवर्स हो गए हैं जबकि अभी इस प्लेटफ़ॉर्म के बारे में लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एप पर अकाउंट की जानकारी बजाय अपने ट्विटर एकाउंट के स्वदेशी एप ‘कू’ पर ही दी। योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘कू’ पर सप्ताह भर पहले ही अपना अकाउंट बनाकर देश को वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहाकि उनकी ये पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि अब वो उनसे सीधे ‘कू’ पर बने सोशल अकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं और उनको फॉलो भी कर सकते हैं। खास बात ये है कि सीएम के ‘कू’ पर अकाउंट बनाने के हफ्तेभर के भीतर ही उनके फालोअर्स की संख्या पचास हजार का आंकड़ा पार गई है। उनको अब तक भारी संख्या में कू यूजर्स ने फॉलो करना शुरू कर दिया है।