दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सीएम योगी ने कहा कि, अगर सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला पर अपना फैसला दे सकता है तो राम मंदिर पर देरी क्यों हो रही है. किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. बता दें इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और ना ही यह सत्तारूढ़ दल के लिए चुनावी मुद्दा है.
सीएम योगी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के बाद कहा कि, किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए, अगर सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला पर फैसला दे सकता है तो राम मंदिर पर फैसले में भी देरी नहीं होनी चाहिए. राम जन्मभूमि का मसला राजनीतिक नहीं धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने 20 अक्टूबर को भी इशारों ही इशारों में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू करने की बात कही थी. वैसे माना जा रहा है कि चुनावों के मद्देनजर एक बार फिर से भाजपा राम मंदिर के मुद्दे को गर्माने में लगी है.