रिपोर्ट- संतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के पालनार आश्रम का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले में सर्व आदिवासी समाज भी कूद पड़ा है। शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों ने पालनार पहुंचकर पीड़ित छात्रों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने सीआरपीएफ जवानों पर कार्रवाई के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
दंतेवाड़ा जिले के पालनार में 31 जुलाई को रक्षाबंधन कार्यक्रम के सिलसिले में सीआरपीएफ के जवानों को बुलाया गया था इन जवानों में से आधा दर्जन से ज्यादा जवानों ने पालनार आश्रम की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार व अनाचार किया। जिसके बाद यह मामला जिला प्रशासन द्वारा रफा-दफा करने की कोशिश की गई, किंतु आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोरी ने मामले को दिल्ली तक पहुंचा दिया।
जब यह मामला तूल पकड़ा तो प्रशासन ने आनन-फानन में जांच दल बनाया। जिसके बाद दो CRPF के जवानों के खिलाफ मामला कायम किया गया है जिसमें से एक गिरफ्तार है और एक फरार ! आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के मुखर होने के कारण इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया। आदिवासी समाज इस मामले में आर-पार की लड़ाई करने का मन बनाया है जिसके तहत शुक्रवार को पालनार कन्या आश्रम पहुंचा और पीड़िता छात्राओं से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।