संतोष गुप्ता, जशपुर. जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर हर्राडीपा की आदिवासी महिला जागो बाई अपने दिव्यांग बेटे को साथ लेकर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से मदद की गुहार लगाने कलेक्टोरेट पहुंची है.

महिला का कहना है कि उसके गांव हर्राडीपा का लोकनाथ यादव और उसका पुत्र राजेश यादव पिछले एक दशक से उसके मकान से खाली खाली कराने का दबाव बना रहे हैं. जागो बाई ने बताया कि 11 साल पहले उसके पति रामप्रसाद राम की मृत्यु हो गई. पति के मृत्यु के बाद ग्राम हर्राडीपा के कच्चे मकान मे वह दोनो पैरों और दोनो हाथो से दिव्यांग अपने पुत्र के साथ रहती है.

लगभग 18 साल पहले पति रामप्रसाद ने हर्राडीपा मे एक शासकीय जमीन को समतल कर कच्चा मकान बनाया था. आदिवासी महिला जागो बाई ने बताया कि पति के मृत्यु के बाद से ही गांव के लोकनाथ यादव की बुरी निगाह उसके घर और जमीन पर पड़ने लगी थी. लोकनाथ यादव आये दिन घर को खाली कराने के लिये महिला और उसके दिव्यांग पुत्र को प्रताड़ित कर रहा है.