हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश कसेरा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब जिले के रामपुर तहसील कोर्ट में पदस्थ किया गया है। यह ट्रांसफर उस समय सामने आया है, जब उन्होंने निलंबित जज विजेंद्र रावत और बाबू नीतू सिंह को जमानत दी थी।

चर्चित मामलों से जुड़ा तबादला

जानकारी के अनुसार, एडीजे प्रकाश कसेरा ने बीते करीब दो महीनों के दौरान कुछ चर्चित मामलों में जमानत और अग्रिम जमानत के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों के बाद उनका स्थानांतरण किया गया है। तबादले को प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: IAS सर्विस मीट से संतोष वर्मा को दूर रखने की मांग, मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने कहा- उसे प्रवेश न दिया जाए

फर्जी आदेश प्रकरण

यह मामला आईएएस संतोष वर्मा को बरी करने से जुड़े फर्जी आदेश से संबंधित है। इस प्रकरण में निलंबित अपर सत्र न्यायाधीश विजेंद्र सिंह रावत को आरोपी बनाया गया था, जिन्हें एडीजे कसेरा ने अग्रिम जमानत दी थी। इसके बाद 18 दिसंबर को पुलिस ने बाबू नीतू सिंह को गिरफ्तार किया था, जो पूर्व में रावत की कोर्ट में पदस्थ रहे थे। मजिस्ट्रेट ने नीतू सिंह को 20 सितंबर को पुलिस रिमांड पर सौंपा था। रिमांड के दौरान नीतू सिंह ने जमानत अर्जी दायर की, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दी गई।

जमानत आदेश में कानूनी पक्ष का उल्लेख

एडीजे कसेरा ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि किसी भी आरोपी को जमानत अर्जी दायर करने का अधिकार होता है। आदेश में यह भी कहा गया कि पुलिस रिमांड की अवधि के दौरान भी जमानत पर विचार किया जा सकता है। अपने आदेश में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि, प्रकरण चाहे जो भी हो, भले ही पुलिस ने केस डायरी पेश न की हो, लेकिन आरोपी के जमानत के अधिकार को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलेंः बर्खास्त करने की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा, राज्य सरकार ने पदोन्नति से जुड़ी जानकारी भी भेजी

प्रशासनिक निर्णय

एडीजे प्रकाश कसेरा का यह तबादला प्रशासनिक निर्णय के तहत किया गया है। फिलहाल वे सीधी जिले की रामपुर तहसील कोर्ट में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H