टुकेश्वर लोधी, आरंग। क्षेत्र में धान खरीदी की शुरुआत से पहले कोचिए सक्रिय हो गए हैं, लेकिन जिस तरह से प्रशासन उस पर नकेल कस रहा है, उससे कोचियों के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं.

आरंग के ग्राम तुलसी और अमसेना में अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा ने शुक्रवार को अपनी टीम से साथ दबिश दी. अमसेना से धान का अवैध भंडारण कर रहे कोचिए से 105 बोरी धान, 17 बोरी चावल के अलावा 10,000 खाली बारदाना जब्त किया, वहीं तुलसी गांव में 32 बोरी अवैध धान को जब्त करने में सफलता मिली. दोषियों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर रायपुर कलेक्टर को भेज दिया गया है.

आरंग अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. महासमुंद जिले से होने वाले धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पारागांव में चेक पोस्ट बनाया गया है, जो दिन-रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करेगा.