संदीप शर्मा/आकाश श्रीवास्तव, विदिशा/नीमच। पंचर की दुकान से लेकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने वाले अवैध कारोबारी माफिया और पत्रकार जफर कुरैशी पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले तीन दिन से प्रशासन की अलग-अलग विभाग की टीमें जफर कुरैशी और उसके रिश्तेदारों के अवैध धंधों पर छापेमारी में लगी हुई है। इसी बीच शासकीय सीमेंट के अवैध उपयोग का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग की टीम शिवरामपुर पड़रिया में कुरैशी के निमार्णरत वेयरहाउस पर पहुंची। यहां रखे सामान को जब्त कर लिया। वहीं विद्युत पोलों और ट्रांसफॉर्मर को जेसीबी से जमींदोज करवा दिया।

BREAKING: खरगोन दंगा को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं मुस्लिम धर्मगुरू

तहसीलदार कमल मंडेलिया के नेतृत्व में वेयरहाउस के आगे शासकीय भूमि की नपती की गई। वहीं वेयरहाउस के आगे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके वेट ब्रिज मशीन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया।

बीजेपी सांसद की फोटो पर युवा कांग्रेस ने फेंका गोबर: सुनीता दुग्गल ने कहा था कि गोबर से चूल्हा जलाओ, गैस महंगी नहीं लगेगी

वहीं इस पूरे विवाद की जड़ विद्युत ट्रांसफॉर्मर को भी जमींदोज कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार दौजीराम अहिरवार ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि शिवरामपुर के शासकीय नंबर 526 जिसका रकबा 4 बीघा का है, इसमें से सात विस्वा जमीन पर जफर कुरेशी नए नलकूप खनन और अतिक्रमण कर ट्रांसफॉर्मर रखा गया था, जिसे हटाकर खंभों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। कुरैशी के वेयरहाउस में 550 बोरी नॉट फोर रिटेल सीमेंट मिला है। बता दें कि इस सीमेंट का प्रयोग केवल शासकीय निर्माण कार्यों में प्रयोग किया जाता है। सीमेंट कंपनी से प्राइवेट वेयरहाउस के निर्माण करने किस प्रकार सीमेंट मिला है। प्रशासन इसकी भी जांच करेगा।

FIR के बाद दिग्विजय सिंह का पलटवार: बोले- मैं 10 साल तक सीएम रहा, एक भी दंगा नहीं हुआ, मुख्यमंत्री या प्रशासन जहां चाहता है वहीं होता है दंगा-फसाद 

इधर नीमच में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 26 करोड़ रुपये से अधिक की बेशकीमती जमीनों से हटाया कब्जा

मध्य प्रदेश में लगातार भू-माफियाओं व अवैध अतिक्रमण पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देशो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नीमच जिले के जावद ब्लॉक में भी अवैध अतिक्रमण ओर निर्माण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहा करीब 26 करोड़ रुपए से अधिक की बेशकीमती जमीनों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया। दरसल लगातार नीमच कलेक्टर को शिकायतें मिल रही थी कि जावद ब्लाक में कई स्थानों पर भूमाफियाओ ने शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इस पर बड़ी संख्या में दल बल के साथ प्रशासनिक अमला मोरवन व जाट गांव में पहुँचा ओर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण से जमीन को मुक्त कराया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus