परवेज आलम, बगहा। बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। बगहा में प्रशासन की ओर से तोड़-फोड़ एक्शन देखने को मिला है। डीएम के निर्देश पर NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाकर तोड़-फोड़ अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में बुधवार को शहर के अनुमंडल, ब्लॉक, अंचल चौक से ढाला तक बगहा दो के सीओ मोहम्मद वसीम अकरम के नेतृत्व में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सीओ वसीम अकरम द्वारा अंचल परिसर होते अनुमंडल मुख्यालय के आसपास फुटपाथ पर लगे के दुकानो, ठेला, खोमचे को हटाया गया। साथ ही साथ उन्हें चेतावनी भी दी गई की अगर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ब्लॉक, अंचल औऱ अनुमंडल कार्यालय के आसपास किया गया तो सख़्त कार्रवाई के साथ जुर्माना लगेगा।

दरअसल बिहार में इन दिनों ऑपरेशन बुलडोजर जारी है इसी कड़ी में विगत दिनों बगहा औऱ रामनगर में बुलडोजऱ चलाने की शुरुआत हुई औऱ आज फ़िर कई अस्थाई दुकानों कों तोड़ा और हटाया गया। बेतिया डीएम के निर्देश पर बगहा 2 सीओ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमण किये दुकानदारों में अफरा-तफ़री मच गई।

उधर नगर प्रशासन द्वारा बगहा बाजार,नवकी बाजार, डीएम एकेडमी चौक, चित्रांगदा सिनेमा चौक और बांबे बाजार रोड में फुटपाथ औऱ अन्य दुकानदारों द्वारा सर्विस रोड और सरकारी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, लिहाजा उसपर भी कार्रवाई की कवायद तेज़ की जा रही है। बताया जा रहा है की चीनी मिल में गन्ना ढूलाई के सीजन में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की पहल शुरू कर दिया है, ताकि जाम की समस्याओं का लोगो कों सामना न करना पड़े।

बता दें की नगर पालिका परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के नेतृत्व में बगहा बाजार, नवकी बाजार और अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिक्रमण करनें वाले 150 से अधिक फुटपाथी एवं अवैध दुकानदारों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि दुकानदार एक सप्ताह के भीतर स्वयं सड़क और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा लें । लिहाजा इसके लिए निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन पुनः बुलडोजऱ की कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटायेगा।

ये भी पढ़ें- SIR पर बोल रहे थे अमित शाह, वॉकआउट कर गया विपक्ष, रवि शंकर प्रसाद बोले- घुसपैठियों पर बात आई तो घबरा गए विपक्ष के लोग