हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कालाबाजारियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. यहां एक बार फिर टैंकर से डीजल की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच और खाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 हजार लीटर से अधिक डीजल बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ेः प्रमोशन में आरक्षण मामले में आज से होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, विशेष अधिवक्ता मनोज गोरखेला रखेंगे एमपी सरकार का पक्ष

दरअसल, मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. यहां सरदारा सिद्धु ट्रांसपोर्ट एंड फ्यूल कंपनी का मालिक स्वर्ण सिंह डीजल की कालाबाजारी कर रहा था. आरोपी चली डीजल टैंकर मशीन से खड़ी गाड़ियों में डीजल भर अवैध लाभ अर्जित करने का काम कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग में कार्रवाई करते हुए एक टैंकर, जनरेटर, डीजल मशीन के साथ 3000 लीटर से अधिक डीजल लगभग 16 लाख का माल जब्त किया है. वहीं जब्त डीजल के सैंपल भी क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा है.

इसे भी पढ़ेः दिग्गी के भाजपा के कांग्रेस मय होने वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- दिग्विजय और उनके चेले राहुल बाबा की तुष्टिकरण की नीति है

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी गुरु प्रसद पाराशर के मुताबिक सरदारा सिद्धु ट्रांसपोर्ट एण्ड फ्यूल कंपनी के मालिक स्वर्ण सिंह पिता सरदारा सिंह सिद्धु नि. डीजी-एक्सएल 4 फोनिक्स टाउनशिप इंदौर के द्वारा डीजल टेंकर  एमपी 09 जीएच 8685 में डीजल भर कर ट्रकों में अवैध रूप से डीजल सप्लाई करने की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच इंदौर व खाद्य विभाग की टीम ने टैंकर के मालिक को डीजल की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेः भाजपा को दिग्विजय सिंह ने बताया कांग्रेस मय, कहा- BJP ‘टिकाऊ’ को छोड़कर ‘बिकाऊ’ पर निर्भर हो चुकी है

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि कंपनी के मालिक स्वर्ण सिंह भारत पेट्रोलियम के टैंकर जिसकी क्षमता 6000 लीटर के टैंकर में करीब 3 हजार लीटर डीजल के टैंकर में एक छोटी पोर्टेबल डिस्पेंसिंग युनिट लगाकर जिसमें 1 जनरेटर टैंक में डीजल भरने के लिए नोजल, एक डिजीटल मशीन जिसमें डीजल की मात्रा देखने के लिए लगा कर डीजल ट्रांसपोर्ट एरिया में खड़े ट्रकों में डीजल बेचने का काम किया जाता है. टैंकर में डीजल भारत पेट्रोलियम के डीपो मांगलिया से टैंकर के मालिक स्वर्ण सिंह भर कर लाया जाता था. जो कंपनी के मालिक को 96 रुपए लीटर में मिलाकर मालिक द्वारा वाहनों में 99.71 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा था.

इसे भी पढ़ेः अजब-गजब: कोर्ट में होगी प्रशासन की हाजिरी ! HC के वकील को आवारा कुत्ते ने काटा, अब याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अधिवक्ता…