रवि रायकवार, दतिया। पीतांबरा मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को रात काटने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए तीर्थ यात्री भवन बनाया गया था, लेकिन प्रशासन ने शुरू होने से पहले ही भवन को लीज पर दे दिया। वो भी बिना टेंडर निकाले। अब वहां ‘वंदना’ होटल खुल गया है।

Murder: पत्नी ने खाना परोसने से किया मना, गुस्से में पति ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

दरअसल, दतिया के सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ दिनों पहले करीब 1 करोड़ की लागत से यात्रियों के रुकने के लिए शासन ने तीर्थ यात्रा भवन बनवाया था, ताकि पीताम्बरा पीठ, सेवढ़ा के सनकुआ तीर्थ या दतिया के अन्य धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को दतिया ठहरने में कोई परेशानी न हो। कुछ दिन पहले इसका लोकार्पण भी हुआ, लेकिन प्रशासन ने तुगलकी फैसला लेते हुए अब इसको लीज पर दे दिया है। अब भवन में वंदना होटल खुल रहा है।

Read more- SP ने TI और आरक्षक को किया निलंबित: विभागीय जांच के दिए आदेश, लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते किया था ट्रैप

प्रशासन ने दिया ये तर्क

अपने तुगलकी फैसले के पीछे प्रशासन कुतर्क दे रहा है। कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि तीर्थ यात्रा भवन उपयोग में नहीं आ रहा था। बेकार पड़ा हुआ था। इसलिए अब प्राइवेट व्यक्ति को लीज पर चलाने के लिए दिया गया है, जिससे दो पैसे की आमदनी होगी।

Read more- नगर परिषद में हंगामा: CMO के नहीं आने पर नाराज पार्षदों ने दफ्तर में जड़ा ताला, अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों पर की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस विधायक ने किया विरोध

वहीं तीर्थ यात्रियों के लिए बने भवन को बिना टेंडर निकाले चुपचाप निजी हाथों में सौंपने के फैसले का सेवढ़ा से कांग्रेस विधायक ने विरोध किया है। विधायक घनश्यान सिंह ने कहा कि पहले तो ये जस्टीफाइड हो कि उसका उपयोग नहीं हो रहा था। उसको किसी को लीज में देना उचित है। अगर शासकीय संपत्ति को लीज पर देनी थी तो उसका विज्ञापन निकलना चाहिए था। इसका प्रचार प्रसार भी नहीं हुआ। लोगों को पता भी तो चलना चाहिए कि सस्ते दर में सरकार रूकने की व्यवस्था की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus