सत्या राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। बीते दिनों लल्लूराम डॉट कॉम ने शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी को लेकर पड़ताल कर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी कड़ी में संभागीय स्तर पर गठित कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे रायपुर संभागीय कमिश्नर महादेव कावरे ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि युक्तियुक्तकरण से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर अब तक कुल 497 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक मामले रायपुर जिले से आए हैं, जबकि सबसे कम आवेदन बलौदा बाजार से मिले हैं।

आवेदनों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है

  • रायपुर: 190 आवेदन
  • महासमुंद: 94 आवेदन
  • गरियाबंद: 149 आवेदन
  • धमतरी: 54 आवेदन
  • बलौदा बाजार: 10 आवेदन

इन आवेदनों में सीनियरिटी को दरकिनार करने, पति-पत्नी आधार और मेडिकल ग्राउंड जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है।

संभागीय कमिश्नर महादेव कावरे ने बताया कि संभागीय कमेटी ने सभी आवेदनों की प्राथमिक समीक्षा कर ली है। अब 4 अगस्त को अगली बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी आवेदनों की सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन से आवेदन सही हैं और कौन से निराधार। गौरतलब है कि शिकायत के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई थी, जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है।

पूर्व में प्रकाशित खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H