बिलासपुर। कोरोना संक्रमण काल में चारों तरफ हाहाकर मचा हुआ है. कहीं ऑक्सीजन को लेकर अफरातफरी है, तो कहीं पर इंजेक्शन को लेकर मारामारी मची हुई है. ऐसे हालात में बिलासपुर जिला कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्रेशर लो होने की खबर से जिला प्रशासन की सांसें तेज हो गई. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.
मामला सोमवार को रात 9 बजे के आसपास का है, जब बिलासपुर के जिला कोविड अस्पताल से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को ऑक्सीजन प्रेशर लो होने की जानकारी मिली. जिस समय ये जानकारी सामने आई उस समय ऑक्सीजन वार्ड में करीब 19 मरीज ऑक्सीजन के बूते सांसों पर टंगे हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर और सीएमएचओ विजय सिंह के अलावा निगम और फायर विभाग के कर्मी मौके पर पहुँचे.
पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में कहीं से ऑक्सीजन का प्रेशर लो हो रहा है, जो मरीजो के लिए भारी मुसीबत बन सकता है. इसके बाद कलेक्टर ने सबसे पहले सीएमएचओ को मरीजो को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया. चूँकि सभी मरीज ऑक्सीजन में थे, इस वजह से सभी को सावधानी के साथ शिफ्ट किया जाना बेहद जरूरी था, मरीजों की शिफ्टिंग के लिए एंटी एम्बुलेंस और ऑक्सीजन एम्बुलेंस की मदद से प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.
Read More : 11 PSA Oxygen Plants Set up in Gujarat to Meet Oxygen Demands Amid Covid Spike
लल्लूराम से सीएमएचओ विजय सिंह ने बताया कि मरीजों की शिफ्टिंग के बाद ऑक्सीजन यूनिट की देखरेख कर रहे तकनीशियनों को बुलाया गया. जांच के बाद पता चला कि जिस मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई होनी चाहिए, उससे कही ज्यादा प्रेशर पर सप्लाई हो रही थी. सप्लाई पाइप की जांच करने पर पाया गया कि कुछ वाल्व खराब है, जिसकी वजह से ऑक्सीजन लीक हो रहा है, और वार्डों तक प्रेशर लो पहुँच रहा है. उसके बाद यूनिट को बंद कर सुधार कार्य शुरू किया गया.मंगलवार को सुधार कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद अभी सप्लाई के लेवल की मॉनिटरिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Big Breaking: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी परेशानी, दिल्ली में अब एलजी की सरकार
फिलहाल, जिला कोविड ऑक्सीजन वार्ड को अभी बन्द रखा गया है. सुधार कार्य कर रहे इंजीनियरों के ओके किये जाने के बाद वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की जाएगी. सीएमएचओ के मुताबिक, जिला कोविड अस्पताल में अभी ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. वहीं जिले के कुछ अस्पतालों में थोड़ी कमी है, जिसके बार मे जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को सूचित कर दिया गया है. बहुत जल्द उन जगहों पर भी पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखी खास बात, कहा- 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा बनने से ज्यादा अच्छा है…