परवेज आलम, बगहा। बेतिया में मुख्यमंत्री नितीश कुमार की 16 जनवरी को प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में है। इसी दौरान में बेतिया बड़ा रमना में आयोजित होने वाले महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात, मंच, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता तथा महिला प्रतिभागियों की सुविधा से जुड़े सभी बिंदुओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश की सीएम के कार्यक्रम से पहले सभी व्यवस्था समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके हो जानी चाहिए।

जिला प्रशासन का फोकस इस बात पर रहेगा कि महिला संवाद कार्यक्रम सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सफल हो, ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे संवाद के माध्यम से रख सकें। समृद्धि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गये हैं।

बेतिया डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि, 16 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा प्रस्तावित है। इसी दौरान बेतिया के रमना मैदान में जन संवाद कार्यक्रम भी होना है, जिसकी तैयारी की जा रही है, ताकि समय पर पूरा हो सकें।

ये भी पढ़ें- सांसद अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज में भारी हंगामा, खोन को लेकर आपस में भिड़े पार्टी कार्यकर्ता