Uttarakhand Nikay Chunav Result. प्रदेश में नागर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल शुरू होगी. भल्ला इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. प्रशासन ने पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
साथ ही यातायात प्रबंधन के तहत कई रूट डायवर्ट किए गए हैं ताकि मतगणना के दौरान ट्रैफिक जाम और असुविधा से बचा जा सके. नगर निकाय चुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, और प्रशासन ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढ़ें : National Voters Day 2025 : मतदाता जागरूकता को लेकर मुख्य सचिव ने दिलाई शपथ, मताधिकार का बताया महत्व
प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर पद के 72 प्रत्याशी, 91 नगर पालिका और नगर पंचायतों में 445 चेयरमैन प्रत्याशी और पार्षद/वार्ड सदस्य के 4888 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनका भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है. निर्वाचन के लिए प्रदेश में 1515 मतदान केंद्र और 3394 बूथ बनाए गए थे, जहां 30.58 लाख मतदाताओं ने वोट डाले. अब 25 जनवरी को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
बता दें कि 27 दिसंबर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हुई थी. 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे गए थे. 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की गई थी. नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली. तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटा गया था. सभी प्रत्याशियों ने 21 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमकर प्रचार प्रसार किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें