सुशील खरे, रतलाम। रतलाम से अजब प्रेम की गजब कहानी (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani) का मामला सामने आया है। इस प्रेम कहानी को सुनकर हैरान रह जाएंगे। दो बच्चों की मां को नदी में डूबा समझकर प्रशासन (NDRF) रातभर नदी में खोजती रही। वहीं प्रेमी के साथ सात फेरे लेने के बाद महिला खुद थाने पहुंच गई। महिला ने परिवार को गुमराह करने के लिए नदी के पास अपने चप्पल छोड़ दिए थे। जिससे लोग उसे मरा हुआ समझे। उसके बाद महिला प्रेमी के पास चली गई थी। वहीं दो बच्चे की मां के इस कदम से सभी हैरान हैं। पूरा मामला रतलाम जिले मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर आलोट की है।

Big breaking: यूपी के बीजेपी एमएलए की बेटी की भोपाल में संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल 2 दिन पहले नारायणी गांव की विष्णु बाई अपने घर से 2 बच्चों और पति को छोड़ गायब हो गई थी। वह गांव के पास लूनी नदी के किनारे चप्पल छोड़कर अपने प्रेमी के साथ राजस्थान के ढाबला गांव चली गई थी। वहीं ससुराल वाले नदी किनारे पहुंचे तो उन्हें बहू की चप्पल नदी किनारे पड़ी मिली। ससुराल वालों को लगा कि उनकी बहू नदी में डूब गई है। इसकी सूचना आलोट पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर NDRF को बुलाया, एनडीआरएफ की टीम ने पूरा दिन अभियान चलाकर युवती को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली।

इस तरह हुई शंका

विष्णु बाई को गांव के कुछ लोगों ने नदी किनारे चप्पल छोड़ जाते हुए देख लिया था। ग्रामीण ने बताया कि युवती मारुति को गाड़ी में बैठकर किसी के साथ गई थी। इसके बाद ग्रामीणों को शंका हो गई कि लड़की किसी के साथ भाग गई है। इसकी सूचना आलोट पुलिस को दी। पुलिस ने शंका के आधार पर कॉल ट्रेस किया, तो युवती राजस्थान के डाबला गांव के घनश्याम राठौर नाम के युवक से मोबाइल पर संपर्क में थी। वहीं 2 दिन बाद लड़की अपने नए प्रेमी के साथ शादी रचाकर आलोट पुलिस थाने में पहुंच गई। यहां अपने बयान में बोली मैंने अपनी मर्जी से घनश्याम राठौर से शादी की है, अब मैं इसी के साथ रहना चाहती हूं।

टैंकर ड्राइवर से लूटः MP से UP जा रहे चालक से कार सवार 4 बदमाशों ने की लूट, चारों आरोपी गिरफ्तार

परिजन को चकमा देने की बात कबूल की

फिलहालआलोट पुलिस ने विष्णु बाई प्रजापति को नारी निकेतन रतलाम भेज दिया है। 24 साल की विष्णु बाई प्रजापत ने परिजन को चकमा देने की बात कबूल की है। वो बोली कि मैंने जानबूझकर नदी-किनारे अपने चप्पल छोड़ दिए थे ताकि परिजन व ग्रामीण मुझे यहां ढूंढते रहे।

बाढ़ के बाद सर्वे का ऐसा हालः भोपाल से आए डिप्टी डायरेक्टर केवल बाहर से ही लौट गए, राहत शिविर से निकाला बाहर, घरों में कीचड़ और सीलन से परेशानी
7-8 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक विष्णु बाई प्रजापत की शादी नारायणी गांव के बबलू प्रजापत से 7-8 साल पहले शादी हुई थी। पति के मुताबिक उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। वह परिवार में खुशी-खुशी रह रही थी। अब इस घटना के बाद उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और दूसरी शादी कर नया घर बसा लिया। विष्णु बाई प्रजापति के दो बेटे हैं, जो अब उसके पुराने पति के साथ ही रहेगी।

8 साल पुराना प्यार को पाने के लिए किया ड्रामा
विष्णु बाई प्रजापति मूलत खजूरी देवड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी पासी के गांव नारायणी में हुई थी, जबकि जिस लड़के से उसने दोबारा शादी की है। वो राजस्थान के ढाबला सिया गांव का रहने वाला है। उसका मामा परिवार खजूरी देवड़ा का है। लड़के ने अपने मामा के गांव खजूरी देवड़ा में पढ़ाई की थी। तभी से इन दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। फिलहाल दोनों प्रेमी और महिला ने गांव के ही शिव मंदिर में शादी कर ली है और अपनी अलग दुनिया बसा ली है।

मंदिर में चोरी का LIVE VIDEO: एक सोने और 3 चांदी के मुकुट चुरा ले गया चोर, बड़वानी में चोरी की 20 बाइक समेत 2 चोर गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus