अनूप मिश्रा, बहराइच. मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहींपुरवा के वार्ड नंबर 15 में स्थित श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया. यहां कुछ लोगों ने श्मशान की जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया था. इस मामले की शिकायत तहसील के अधिवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप ने 4 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम से की थी.
शिकायत के बाद नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. अधिशासी अधिकारी संजय कुमार और वार्ड सभासद राजेश चौरसिया की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. अवैध कब्जा हटाने के दौरान शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार के साथ अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : अरे राम..राम..राम… 30 करोड़ की मूर्ति बरामद, जिस पुजारी ने लिखाई थी रपट, वही निकला चोर, सपा के राष्ट्रीय महासचिव भी इस ‘पाप’ में शामिल
जारी रहेगी कार्रवाई
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. नगर पंचायत और तहसील प्रशासन ने यह कदम कानून व्यवस्था और सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए उठाया है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और यह संदेश गया है कि अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें