दिनेश शर्मा, सागर। सागर के मकरोनिया में हुए जग्गू हत्याकांड मामले में आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता के अवैध होटल को प्रशासन ने मंगलवार को जमींदोज कर दिया। इंदौर से आए विशेष दल ने 60 डायनामाइट लगाकर शाम साढ़े सात बजे ब्लास्ट किया। पलभर में होटल मलवे में बदल गया। कार्रवाई के दौरान सागर कलेक्टर दीपक आर्य और डीआईजी तरूण नायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बेरिकेट्स लगाकर आवागमन किया गया था बंद

आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता का जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था। सुरक्षा के लिहाज से चौराहे के आसपास बेरिकेट्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया था। साथ ही होटल के आसपास के भवनों में रहने वालों को भी सचेत किया गया था।

भाजपा नेता ने किया मर्डर! चुनावी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, एक युवक की चली गई जान

ये है पूरा मामला

घटना 22 दिसंबर की रात की है। मकरोनिया चौराहे जगदीश यादव उर्फ जग्गू की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। आरोप बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिवार के सदस्यों पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इनमें से 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बता दें कि जगदीश निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था। किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना को पार्षद चुनाव में 83 वोट से हराया था। आरोप है कि इसी रंजिश में जगदीश की हत्या की गई। वह मकरोनिया के कोरेगांव का रहने वाला था। मकरोनिया चौराहे पर स्थित पवन यादव की डेयरी पर काम करता था।

हत्या के आरोपी भाजपा नेता को पार्टी से निकाला: थार कार से कुचलकर की गई थी हत्या, 5 गिरफ्तार और 3 चल रहे फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus