शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस विधायक सुनील उईके के शॉपिंग मॉल को लेकर प्रशासन ने नोटिस भेजा है और स्वीकृति से ज्यादा निर्माण करना बताया है। प्रशासन की कार्रवाई को पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजनैतिक उद्देश्य बताया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुलिस पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग के खिलाफ डटकर खड़े रहें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने के लिए तैयार रहें।
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजनीतिक विद्वेष से कांग्रेस के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है। आज विधायक सुनील उईके को जिस तरह से नोटिस दिया गया, वह पूरी तरह से राजनैतिक उद्देश्य से दिया गया है। इससे पहले विधायक नीलेश उईके जी के यहां भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।
लोक सभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले प्रशासन का इस तरह का दुरुपयोग निष्पक्ष चुनाव के मार्ग में बाधा है। मैं प्रशासन से भी आग्रह करता हूं कि वे संविधान और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध है, ना कि किसी पार्टी विशेष के प्रति। मैं छिंदवाड़ा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूँ कि वे इस तरह के पुलिस पैसा और प्रशासन के दुरुपयोग खिलाफ डटकर खड़े रहे और अपने लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने के लिए तैयार रहें।
बता दें कि छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके के परसिया में बने शॉपिंग मॉल में प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है जिसमें जिक्र किया गया है कि उनके द्वारा निर्मित व्यावसायिक मॉल का निर्माण स्वीकृति के अतिरिक्त किया गया है। स्वीकृति संबंधित दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करें अन्यथा निर्माण स्वीकृति के विपरीत पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक