रायपुर। शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. 2 दिसंबर को राजधानी में होने वाली महारैली को विफल करने के लिए प्रशासन प्रदेश भर से रायपुर आ रहे शिक्षा कर्मियों को जगह-जगह रोक रहा है. बताया जा रहा है कि जिन गाड़ियों में शिक्षाकर्मी रायपुर आ रहे हैं उन गाड़ियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
2 दिसंबर को रायपुर में होने जा रही महारैली में शामिल होने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से शिक्षाकर्मी निकल गए हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा उनकी गाड़ियों को जगह-जगह रोक लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिमगा, उदयपुर, लखनपुर, चारामा, केशकाल, फरसगांव जैसे क्षेत्रों से आने वाले शिक्षाकर्मियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
जिसके बाद कई जगहों में शिक्षाकर्मी वहीं धरने पर बैठ गए हैं जहां उन्हें रोका गया है. इसके साथ ही खबर यह भी आ रही है कि कुछ जगहों में शिक्षाकर्मियों को थाने में बैठा लिया गया है.
आपको बता दें कि पिछले 11 दिन से शिक्षाकर्मी हड़ताल पर हैं, 1 दिसंबर को सरकार के साथ उनकी बातचीत बेनतीजा रही है.