टुकेश्वर लोधी, आरंग. महानदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को ग्राम कागदेही में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. इस कार्यवाही के तहत आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 1 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा वाहनों को जब्त कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम कागदेही में अवैध तरीके से रेत का परिवहन करने के लिए रैम बना कर महासमुंद जिले से रेत की अवैध निकासी की जा रही थी. इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार गजानंद सिदार, खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा, लुकेश वर्मा, और छबि साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.