प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिले में धान संग्रहण केंद्रों से धान गायब होने के मामले में प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। 26 हजार क्विंटल धान के गायब होने और करीब 7 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद, अधिकारी के “चूहा बयान” से सुर्खियों में आए इस मामले ने प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड में ला दिया है। इसी कड़ी में आज कुकदूर धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

आरोप है कि प्रबंधक द्वारा करीब 15 लाख रुपये मूल्य के धान का गबन किया गया है, जिस पर कुकदूर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जहां-जहां धान की कमी या गबन की शिकायत मिल रही है, वहां तत्काल जांच और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी कोदवागोड़ान के धान खरीदी केंद्र प्रभारी पर FIR दर्ज की जा चुकी है।

प्रशासन की साफ चेतावनी है कि धान खरीदी में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार हो रही जांच से अब धान घोटाले से जुड़े जिम्मेदारों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है।