यशवंत साहू, दुर्ग। कोरोना संक्रमितों के लिए प्रदेश के सबसे बड़े कोविड सेंटर बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था की जांच करने के लिए गुरुवार को अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अगुवाई में प्रशासनिक टीम पहुंची.

प्रशासनिक टीम ने सेक्टर-9 अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान गंभीर मरीजों की स्थिति, रेमडेसिविर जैसी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. साथ ही टीम ने वैक्सीनेशन के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की. अपर कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन की ड्राइव जितनी तेज होगी, कोरोना संक्रमण से निपटने में उतनी ही आसानी होगी.

अपर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर देते हुए कहा कि यह काम जितना बेहतर होगा, उतना ही कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कोविड मरीजों के आइसोलेशन को भी सुनिश्चित रखने कहा.

इसे भी पढ़ें : कोविशील्ड की एक खेप पहुंची रायपुर, अब कुछ हद तक वैक्सीन किल्लत होगी दूर

सुश्री चौधरी ने कहा कि मरीजों के परिजनों की काउंसिलिंग की व्यवस्था बेहतर हो, जिससे उन्हें समय-समय पर जानकारी मिलती रहे, और वे मरीज की हेल्थ के प्रति आश्वस्त रहें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह के समन्वय की आवश्यकता है तो इसके लिए प्रशासन पूरी मदद करेगा. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month