हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एंटी माफिया अभियान के तहत राशन कालाबाजारियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन ने दो दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए. राशन की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ की है. क्राइम ब्रांच ने आजाद नगर इलाके में राशन के चावल से भरी गाड़ी को जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें ः मंत्री बृजेन्द्र सिंह का विवादास्पद बयान, गुना से सिंधिया की हार पर मांगी माफी, सांसद केपी यादव ने जताई नाराजगी

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग राशन दुकान पर वितरण के लिए आए चावल की को राइस मिल में ग्रेडिंग कर फिर से सप्लाई कर रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पलक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल के मैनेजर विशाल बुलानी, ड्राइवर शहनवाज खान और शहजाद खान को पकड़ा है. आरोपियों के पास से राशन के चावल से भरी गाड़ी को भी जब्त किया गया है. जिसमें डेढ़ क्वींटल चावल बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें ः TNCP में पदस्थ अधिकारी के ठिकानों पर EOW का छापा, 3 लक्जरी कार समेत लाखों नकदी बरामद

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी 12 रुपए किलो के हिसाब से राशन दुकानों से चावल खरीदते थे और 16 रुपए प्रति किलों के हिसाब से बेच देते थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लगातार राशन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.आरोपियों लगातार पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. इसी तरह बुधवार को भी छावनी इलाके में राशन की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ की गई है.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!