मयंक तिवारी, मंडला। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण रोकने शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं. इसी कड़ी में आज
नियमों का उलंघन करने और बिना मास्क वाले दुकादारों पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है. यहां आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें प्रशासन ने सीज कर दी है. ये सभी दुकानदार कोविड के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं कर रहे थे.

मण्डला जिले में 23 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू
बता दें कि मण्डला जिले में 23 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है, वहीं लॉकडाउन भी रखा गया है, जिसके चलते यहां अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. ऐसे में जिन किराना दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दी गई हैं उन्हें कोविड के जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. मण्डला में बीती शाम जहां दो दुकानों को सीज किया गया. वहीं बिना मास्क लगाए सामान देते और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों पर बिछिया तहसीलदार ने सख्त कार्रवाई करते हुए 7 दुकानें सील कर दी हैं.

बिछिया नगर में 5 और घुटास में 2 दुकान सील
एसडीएम सुलेखा उइके के मार्गदर्शन में बिछिया शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ तहसीलदार, नगर निरीक्षक बिछिया द्वारा तहसील के अंतर्गत बिछिया नगर में 5 और घुटास में 2 दुकान सील की गईं.

महामारी एवं आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई
एसडीएम उइके ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करते हुए बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के ग्राहकों को सामान दे रहे थे. ऐसे व्यापारियों के खिलाफ महामारी एवं आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दुकानें सीज की गई है