जितेन्द्र सिन्हा,राजिम। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए तहसीलदार और छुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने धान की अवैध खरीदी पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इसी के तहत प्रशासन की टीम ने जिले के धान खरीदी केंद्रों और आसपास में छापामार कार्रवाई करते हुए 2900 कट्टा धान बरामद किया है. ये धान कोचिये के माध्यम से भेजने की कोशिश की जा रही थी.
आज सुबह से ही राजस्व, पुलिस एवं मंडी के आला अधिकारियों ने व्यापारियों पर कमर तोड़ कार्रवाई करते हुए बिचौलियों के अवैध कार्य पर लगाम कसते हुए धान जब्त किया है.
कलेक्टर के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए छुरा तहसीलदार राकेश साहू, एस डी ओ पी संजय ध्रुव गरियाबंद, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एवं खाद्य विभाग के आला अधिकारियों ने ग्राम खड़मा में लाजपत यादव के किराना दुकान में 2324 बोरा धान जब्त किए और ग्राम मुड़ागांव में 606 बोरा धान जय सिंह यादव पर कार्रवाई की गई है. साथ ही साथ चमन सिन्हा खड़मा के किराना दुकान में 4 क्विंटल धान जब्त की है. सभी आला अधिकारियों के द्वारा ग्राम रानीपरतेवा, कुरेकेरा, एवं आसपास के गावों में भी छापामारी की गई है.
राकेश साहू राजस्व अधिकारी नवे बताया कि कि शासन प्रशासन के द्वारा लगातार धान के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है. छुरा क्षेत्र में सक्रिय बिचौलियों पर लगाम कसा जा रहा है.
शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है. कलेक्टर धाबड़े और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने सभी निगरानी दलों, राजस्व अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हैं.