अजय सूर्यवंशी, जशपुर। कुनकुरी क्षेत्र के मयाली गांव में बुधवार को ब्लास्टिंग से 18 साल की बच्ची की मौत पर प्रशासन ने आखिरकार सक्रियता दिखाई है. घटना को लेकर खदान संचालक को जारी नोटिस का जवाब नहीं देने पर कलेक्टर ने खदान बंद करने की कार्रवाई की है.

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने खदान संचालक अभय कुमार सोनी को खदान को बंद करने के निर्देश दिए हैं. नोटिस में कुनकुरी तहसील के ग्राम जोकारी स्थित खदान में ब्लास्टिंग किये जाने से बालिका की मौत होने का जिक्र करते हुए कहा कि छग गौण खनिज नियम के निबंधन एवं शर्तों का पूर्ण रूपेण पालन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में खनिज शाखा की ओर से जारी नोटिस का जवाब नहीं देने पर खदान को बंद करने का आदेश दिया.

बता दें कि जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली में स्थित एक पत्थर खदान में बुधवार शाम 4.30 बजे पत्थर तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया जा रहा था. इसी दौरान अपनी सहेली से मिलकर घर की ओर वापस लौट रही ग्राम खटंगा निवासी केसरी बाई (18 वर्ष) के सिर पर विस्फोट से उड़ा एक पत्थर का बड़ा टुकड़ा आ कर लगा. छात्रा का सिर फट जाने से बहुत अधिक मात्रा में खून बह गया. उसे अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिल सका और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक