हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए केस और जिलाबदर की कार्रवाई के विरोध में आज इंदौर में कांग्रेस ने संभागायुक्त कार्यालय का घेराव किया. साथ ही कांग्रेसियों ने ज्ञापन भी सौंपा है.  प्रदर्शन में मालवा निमाड़ के बड़े नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद थे. जहां कांग्रेस ने संभागायुक्त से मांग की है कि राजू भदौरिया पर की गई जिला बदर कार्रवाई निरस्त की जाए.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा, MP में बनेगा वर्ल्ड क्लास हॉकी स्टेडियम

दरअसल, इंदौर में कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए केस और जिलाबदर की कार्रवाई को वापस लेने के लिए कांग्रेस के नेता कुछ दिन पहले कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा से मुलाकात भी कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेसजनों की इस मांग का निराकरण नहीं हुआ है. जिसके चलते अब कांग्रेस मंगलवार को रैली निकाली. कांग्रेस के इस रैली में करणी सेना भी कांग्रेस नेता राजू भदौरिया के समर्थन में प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ेः पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने उपचुनाव के साथ नगरीय निकाय चुनाव की मांग, कहा- हार के डर से चुनाव कराने से बच रही सरकार

कांग्रेस ने बापट चौराहे से रैली निकालकर संभागायुक्त कार्यालय तक पहुंचे. जहां पर संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के दबाव में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किए जा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि कलेक्टर के द्वारा राजू भदौरिया पर की गई जिला बदर की कार्रवाई को निरस्त किया जाए.

इसे भी पढ़ेः MP में बजा उपचुनाव का बिगुल: कमलनाथ ने इन सीटों पर किया प्रचंड बहुमत से जीत का दावा, कहा- झूठे नारियल फोड़ने पर लगेगी रोक

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खास इंतजाम किए गए थे और ड्रोन से भी पूरे प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही थी. हालांकि कांग्रेसी नेताओं के द्वारा सिर्फ ज्ञापन देने की अनुमति दी थी. जिसके चलते रैली निकालने पर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी पुलिस ने की है.

इसे भी पढ़ेः  विवादित बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने राजपूत समाज से मांगी माफी, कांग्रेस बोली- भाजपा नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ा