मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अब अवैध कॉलोनाइजर पर प्रसाशन सख्त कार्रवाई करेगा। जिन अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग हो रही है और उसमें प्लॉट खाली हैं तो प्रशासन उन्हें राजसात कर खाली प्लॉट की नीलामी करेगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों को भी असर पड़ेगा।

रेलवे कार्य में लगे मजदूरों काे नहीं मिली मजदूरी: बिना पैसे दिए गायब हुआ ठेकेदार, थाने पहुंचे श्रमिक

राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई के तहत जहां पूरी कॉलोनी में प्लॉट बुक हो चुके हैं वहां कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की जाएगी। खाली प्लॉट नहीं होने से प्रशासन वहां कोई प्लान नहीं कर पाएगा। ऐसी स्थिति में लोगों को कॉलोनी वैध करने के लिए आवेदन देना होगा। इसके बाद ही वहां पर कोई विकास कार्य किए जाएंगे।

MP में गर्मी के तीखे तेवर: भोपाल सहित कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट, इन इलाकों में बरसेंगे बादल

इधर जिन अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग हो रही है उसमें जो भी प्लॉट खाली होंगे उसे प्रशासन नीलम करेगा। नीलामी से मिली रकम और लोगों से फीस लेकर उस कॉलोनी को वैध किया जाएगा। इसके बाद वहां पानी, बिजली, सड़क आदि बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H