रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में खाद्य पदार्थों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी एवं बिक्री करने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को राजस्व, पुलिस, खाद्य और नगरी निकायों के अधिकारियों ने शिवा जी वार्ड में ही नारूमल भोजवानी के कृष्णा किराना स्टोर्स के गोदाम में दबिश दिया. दुकान से लगभग 30 लाख रूपये की अवैध रूप से भंडारित 48 बोरी (प्रति बोरी 200 पैकेट) राजश्री, गुटखा, 11 पेटी गुडाखू जब्त की गई. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर खाद्य पदार्थों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध राजस्व, पुलिस, खाद्य और नगरी निकायों के अधिकारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में नगर पालिका मुंगेली के शिवा जी वार्ड स्थित कृषि उपज मंडी में संचालित कन्हैया आर्या किराना स्टोर्स में छापा मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि यहां अधिक दर पर नमक बिक्री की शिकायत मिली थी. किराना स्टोर्स में अवैध रूप से भंडारित 81 बोरी नमक और मंडी गोदाम में भंडारित 47 बोरी नमक जब्त किया गया. दुकान सील कर दुकान संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई.

राम तलेजा के सलौनी नमकीन फैक्टरी मे छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान फैक्टरी में सलौनी निर्माण के लिए उनके कर्मचारी द्वारा बिना मास्क लगाये पैर से मैदा को मिलाया जा रहा था और सलौनी तला जा रहा था. फैक्टरी में साफ-सफाई का भी अभाव था. सलौनी के पैकिंग में न ही निर्माण कम्पनी का नाम और न तिथि, वैधता तिथि और न ही दर का उल्लेख किया गया था. इनके विरूद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसी तरह मां किराना स्टोर्स द्वारा टाटा नमक की खुदरा मूल्य 18 रूपये प्रति पैकेट को 40 रूपये प्रति पैकेट की दर से बेचा जा रहा था. इनके विरूद्ध भी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रूपये की फाईन (जुर्माना) की गई. राधा कृष्णा एजेसीं द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर एक हजार रूपये और छापामारी कार्रवाई के दौरान न्यू देवांगन पान मसाला के दुकान में अवैध रूप से गुटखा और पान मसाला बिक्री करने पर 20 हजार रूपये की फाईन (जुर्माना) की गई.

इसके अलावा नाप तौल विभाग द्वारा भी छापेमारी की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान अग्रवाल ट्रेडर्स द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीन का सत्यापित नहीं करने पर उनके विरूद्ध भी दो हजार रूपये की फाईन (जुर्माना) की गई. इस दौरान मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर, प्रभारी खाद्य अधिकारी विमल दुबे, तहसीलदार अमित सिन्हा सहित पुलिस और नगर पालिका मुंगेली के अधिकारी उपस्थित थे.