कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर में माफिया विरोधी अभियान के तहत गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत गुप्तेश्वर वार्ड में माफिया टिंकू सोनकर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्रवाई के दौरान की तरह का कोई हंगामा न खड़ा हो जाए, इस लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी भी देखी गई.

इसे भी पढ़ेः आधी आबादी की लाचारी-अंधविश्वास की बीमारीः डायन होने के शक में परिजनों ने महिला की रात भर लोहे की जंजीर से की पिटाई

टिंकू के खिलाफ हैं 62 मुकदमे

माफिया टिंकू सोनकर पर अवैध शराब का कारोबार करने, जुआं-सट्टा खिलाने और मारपीट करने जैसे 62 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इतनी सारा इतनी सारी धाराओं के तहत माफिया पर पहले भी कई बार गिरफ्तारी की कार्रवाई हुईस, लेकिन अतिक्रमण की इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार हो रही है.

इसे भी पढ़ेः चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, ज्वैलरी समेत आरोपी गिरफ्तार

करीब 6 हजार वर्ग फ़ीट में बना था आलीशान मकान

एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी के अनुसार माफिया टिंकू सोनकर द्वारा खसरा नम्बर 46 की साढ़े तीन हजार वर्ग फुट भूमि पर बिना अनुमति के दो मंजिला बना लिया है. भूमि का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए है. जबकि इस पर बनाए गए भवन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपएआंकी गई है.

इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक