![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में प्रशासन और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर 50 से अधिक ट्रॉली रेत और गिट्टी जब्त की है, प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। शहर के बाईपास रोड इलाके में स्थित हैवी मशीनरी टीन सेट का मामला है। जहां खनिज माफिया अवैध तरीके से रेत और गिट्टी का स्टॉक सरकारी जमीन पर रखा था।
मामला शहर के बाईपास रोड इलाके में स्थित हेवी मशीनरी टीन सेट का है। जहां खनिज माफिया के द्वारा अवैध तरीके से रेत और गिट्टी का स्टॉक सरकारी जमीन पर कर रखा था, जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बीती रात योजना बनाकर सुबह अचानक मौके पर छापामार कार्रवाई कर रेत और गिट्टी के स्टॉक को जब्त किया।
वहीं जब्त किए गए रेत और गिट्टी को खनिज विभाग ने डंपर और ट्रैक्टर ट्राली की मदद से कलेक्ट्रेट पहुंचा। जिस पर प्रशासन द्वारा भारी भरकम जुर्माना करने की तैयारी की जा रही है। बतादें कि, चंबल कमिश्नर के निर्देश मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई जिले में की गई है। इसे लेकर अब हड़कंप मचा हुआ है। इस बारे में एसडीएम मनोज गढ़वाल का कहना है कि, वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से अवैध रेत की भंडारण एवं परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देश मिले थे, जिस पर शहर के हैवी मशीनरी टीनसेट पर छापामार कार्रवाई करके 50 से ज्यादा ट्रॉली रेत गिट्टी मौके से जब्त की गई।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/hdfb-1-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक