सुनील पासवान, बलरामपुर। बलरामपुर जिले में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही दूसरे राज्य से परिवहन हो रहे धान पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. प्रदेश में धान की अवैध परिवहन पर जिस तरह से प्रशासन नकेल कस रहा है उससे कोचियों के हौसले पस्त दिखते हुए दिख रहे हैं. बलरामपुर जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने कल गुरूवार की देर रात धान के अवैध परिवहन पर सघन जांच अभियान कर क्षेत्रों का निरीक्षण किया . मौके पर मौजूद अधिकारियों को धान के अवैध परिवन पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए.
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार की रात प्रदेश के पड़ोसी राज्य झारखंड की बॉर्डर चांदो के करचा गांव में देर रात पहुंचकर निगरानी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. दूसरे राज्य से धान का परिवहन ना हो सके इसके लिए कई चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में 25 सौ रुपये प्रति क्वटिंल धान खरीदी होने से बिचौलिए दूसरे राज्यों से लाकर प्रदेश में धान का खापाने का अवैध कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वह किसी भी वक्त किसी भी जगह पर पहुंच कर सघन जांच अभियान कर रहे हैं. जिसको लेकर धान दलालों में हड़कंप मच गया है. इसको देखते हुए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गड़बड़ी ना हो इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी दिए है.