नोएडा. उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाली वार्षिक कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी हैं. यात्रा के मार्गो में साफ-सफाई और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. नोएडा में ईद और कांवड़ यात्रा पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर तमाम तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. नोएडा में जल्द कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक सुचारु रूप से चले और कांवड़ यात्रा में कोई दिक्कत न आए, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.

इसी बीच नोएडा में कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली मांस और शराब की सभी दुकानों को बंद करने के भी निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, अधिकारीयों ने मीट और शराब की दुकानों की सूची बना ली है और जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकलेगी, उस रास्ते पर दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही जिन जगहों पर लाइट की व्यवस्था नहीं है, उधर लाइट के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की ‘शरारत के प्रयास’ पर नजर रखने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में जांच करने का भी निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें – बर्बरता की हदें पार : पहाड़ा न सुना पाने पर महिला टीचर ने 7 सात साल के छात्र को बेरहमी से पीटा, मुंह में डाला डंडा

बता दें कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से गंगा नदी का जल लेते हैं और इसे अपने स्थानीय शिव मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों मील तक पैदल ले जाते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक