चंडीगढ़. पंजाब में तीन दिन के अंदर बुधवार को सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. 11 आईएएस, 22 आईपीएस और 38 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. चंडीगढ़ से लौटे 2002 बैच के आईएएस विजय नामदेव राव जैदी को एक्सपेंडिचर सचिव और 2015 बैच के आईएएस गुलप्रीत सिंह औलख को डीसी तरनतारन का कार्यभार सौंपा है. 1997 बैच के आईपीएस नौनिहाल सिंह को एडीजीपी इंटरनल विजिलेंस सेल पंजाब और 1997 बैच के एसपीएस परमार को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज सौंपा है.
जिन 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, उनमें आईएएस विजय नामदेव राव जैदी के अलावा 2009 बैच की गौरी पराशर जोशी विशेष सचिव कार्मिक और पीएसआईडीसी का निदेशक, संयम अग्रवाल को डायरेक्टर हायर एजुकेशन, नवजोत रंधावा को बठिंडा नगर निगम आयुक्त, जैदी को एक्सपेंडिचर सचिव नौनिहाल को एडीजीपी इंटरनल विजिलेंस सेल का जिम्मा अंकुरजीत सिंह को जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, निकास कुमार को एडीसी लुधियाना, हरजिंदर सिंह को एडीसी रुरल डेवलपमेंट लुधियाना, दिव्या पी को एसडीएम गुरु हर सहाय, विवेक कुमार मोदी को एसडीएम आदमपुर, कृष्णपाल को एसडीएम अबोहर लगाया गया है. भुल्लर को अमृतसर का पुलिस कमिश्नर लगाया पुलिस महकमे में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए.
इनमें आईपीएस नौनिहाल और एसपीएस परमार के अलावा धनप्रीत कौर को लुधियाना रेंज का आईजीपी, गुरप्रीत सिंह भुल्लर को अमृतसर पुलिस कमिश्नर, मनदीप सिंह सिद्धू को पटियाला रेंज का डीआईजी, रंजीत सिंह ढिल्लों को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी, राजपाल सिंह को डीआईजी पीएपी-2, ट्रेनिंग जालंधर और एसएएस नगर के एनआरआई डीआईजी, अजय मलुजा बठिंडा एसटीएफ डीआईजी, हरचरण सिंह भुल्लर को बठिंडा रेंज डीआईजी, हरजीत सिंह को एसएएस नगर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो डीआईजी, जे एलनचेजियन को काउंटर इंटेलिजेंस डीआईजी, अलका मीना को डीआईजी पर्सोनल, सतिंदर सिंह को अमृतसर बॉर्डर रेंज डीआईजी, हरमनबीर गिल को फिल्लौर एमआरएस पीपीए जॉइंट डायरेक्टर, आईपीएस अशवनी कपूर को फरीदकोट रेंज डीआईजी, आईपीएस सुखवंत गिल को डीआईजी इंटेलिजेंस- 1, आईपीएस विवेकशील सोनी को जालंधर पीएपी 75वीं बटालियन कमांडेंट, अंकुर गुप्ता को जालंधर लॉ एंड ऑर्डर डीसीपी, शुभम अग्रवाल को डीसीपी इन्वेस्टिगेशन लुधियाना, अभिमन्यु राणा को अमृतसर सिटी डीसीपी, अजय गांधी को एसएसपी मोगा और आदित्या को जालंधर हेडक्वार्टर डीसीपी का चार्ज सौंपा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक