शब्बीर अहमद, भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से कॉलेज में एडमिशन की तारीख को बढ़ा दिया है। छात्र-छात्राएं अब 30 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। पहले 21 अक्टूबर तक एडमिशन लेने की तिथि निर्धारित की गई थी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने तिथि बढ़ाने की जानकारी दी।
यूजी-पीजी में प्रवेश का अंतिम मौका :
21 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021 के बीच पुनः महाविद्यालय में प्रवेश मिल सकेगा#NEPMP#TransformingEducation @highereduminmp @EduMinOfIndia @dpradhanbjp @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India @SuhasBhagatBJP @PMOIndia @JansamparkMP pic.twitter.com/uqYM3BTHA7— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 16, 2021
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि छात्र संगठनों की मांग पर एडमिशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 21 अक्टूबर की जगह 30 अक्टूबर कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। प्रदेश में अब तक 6 लाख 31 हजार बच्चे एडमिशन ले चुके हैं।