सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बीएएसएलपी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है. अब 1 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ 2 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. बारहवीं जीव विज्ञान अथवा गणित संकाय से उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक कान गला रोग विभाग (ईएनटी) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बीएएसएलपी) पाठ्यक्रम 2022 में प्रवेश लेने की आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख में वृद्धि की गई है. जीव विज्ञान अथवा गणित संकाय से बारहवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं बीएएसएलपी कोर्स में प्रवेश के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ 1 सितंबर तक स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक/ सामान्य डाक द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ 2 सितंबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं.

आवेदन से संबंधित विवरण के लिए वेबसाइट रायपुर बीएसएलपी डॉट ओआरजी (https://raipurbaslp.org/) पर विजिट करके अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी सूचना समय-समय पर अपडेट की जाएगी, इसलिए प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अधिक  जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…